Last Update : 08 Mar 2025

Chairman's Desk

 

 चेयरमैन

 प्रमोद दिलावर

दूरभाष :9636150093

केशव महाविद्यालय अटरु

 

शिक्षा और संस्कार मानवीय जीवन के दो महत्वपूर्ण पक्ष हैं शिक्षा से जहां एक और जीवन में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशा जाता है वही संस्कार से जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती है संस्कारों से ही संस्कृति का निर्माण होता है जो समाज और राष्ट्र निर्माण का माध्यम होती है सशक्त राष्ट्र के लिए शैक्षिक पक्ष का उन्नत होना भी अति आवश्यक है जो वर्तमान विद्यार्थी में राष्ट्र निर्माण और स्वाभिमान जगाने हेतु प्रेरणा सूत्र का कार्य करती है केशव महाविद्यालय विगत 13 वर्षों से इस पावन कार्य में रत रहकर विद्यार्थियों के शैक्षिक तथा सांस्कृतिक पक्ष को उन्नत करने का भगीरथ प्रयास कर रहा रहा है आप भी इसके अंग बनकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देंगे इसी आशा और अपेक्षा के साथ आपका अपना प्रमोद दिलावर